गुमला: खेल-खेल में झुलसे तीन मासूम

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गुमला। गुमला के रायडीह प्रखंड के खीराखाड़ नवाडीह गांव में खेल खेल में 1 बच्ची समेत 3 मासूम बच्चे खुद के द्वारा लगाये आग में झुलस गये। बच्चों की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।

आनन फानन में तीनों मासूम बच्चों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि गांव के ही तीन छोटे-छोटे बच्चे पुआल के ढेर में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे को माचिस मिल गयी।

उसने खेल खेल में ही माचिल जला ली और पीछे से पुआल में आग लगा दी। फिर सभी खेलने में मशगूल हो गये।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसमें सोनी कुमारी (3 वर्ष), निर्मल खड़िया (4 वर्ष) और अनीश खड़ीया (4 वर्ष) आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

इसे भी पढ़ें

कांग्रेस प्रभारी विधायकों से बोले-जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं