रामगढ़ में युवती को रेप कर जान से मारने की धमकी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

युवती ने कथित आदम सेना पर लगाये गंभीर आरोप

रामगढ़। रामगढ़ में कथित आदम सेना पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती का आरोप है कि आदम सेना से जुड़े कुछ युवक उस पर जमीन विवाद में चल रहे मामले को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।

युवती का कहना है कि संगठन से जुड़े युवक धमकाते है कि किसी से बात मत करो, किसी की मदद नहीं लो, शरिया कानून से रहना होगा।

अगर ऐसा नहीं किया तो रेप कर के फेंक देंगे। वहीं कथित आदम सेना से जुड़े लोग इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।

युवती ने बताया कि मैंने उनसे मोहलत मांगी थी कि मेरी मां यहां नहीं है, लेकिन आरोपियों ने मुझे और मेरी बहन को घर से बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया है।

इधर, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा कि यह पूरा मामला मात्र जमीन विवाद का है। ये परिवार बाहर रहता था और अचानक गांव लौटा है।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

इस पूरे मामले की शुरुआत दिसंबर 2023 में हुई। जहां युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही मो साबिर अली ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की।

जब उसने शोर मचा कर सबको बुलाया तो साबिर अली के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।

इस शिकायत में पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका घर औऱ जमीन हड़पने की लालच में उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। इसके बाद से ही उसे धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें 

DMK सांसद के बयान पर भाजपा का पलटवार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं