इस वर्ष श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का 59वां अधिवेशन का होगा आयोजन [This year, the 59th session of Shri Ram Charit Manas Navahana Parayan Mahayagya will be organized]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पिस्का नगडी। प्रखंड के नगड़ी दुर्गा पूजा सह श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ समिति की एक बैठक दुर्गा मंदिर में समिति के अध्यक्ष राहुल चौधरी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में महायज्ञ के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि पंडाल, विद्युत, सजावट से संबंधित सभी व्यवस्था पर बातें हो गई है और उनके लिए अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया है।

चंदा के संबंध में चर्चा होने के पश्चात चंदा समिति का गठन किया गया। बताया गया कि श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का इस वर्ष 59(उनसठवां) अधिवेशन है।

इस वर्ष प्रवचन के लिए वृंदावन के प्रकांड विदुषी साध्वी प्रभु प्रिया पधार रहीं हैं, मानस पाठ कराने के लिए जानकीघाट (अयोध्या) से मुनीराज शास्त्री आ रहे हैं जबकि दुर्गा पाठ पं उमाशंकर पाठक के द्वारा किया जायेगा, मुख्य पुजारी पं पंकज पांडेय सारे अनुष्ठान करायेंगे।

बैठक में समिति के पदधारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

भाजपा महिला मोर्चा ने नगड़ी के कुल्गू स्थित वृद्धाश्रम में मनाया पीएम मोदी का 73 वां जन्मदिन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं