झारखंड में अब ऐसे होगी कारोबारियों की सुरक्षा

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड के कारोबारियों को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने एक फूल प्रूफ प्लान बनाया है। राज्य के व्यवसायियों को अब एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वायड सुरक्षा देगी। व्यवसायियों पर हो रहे हमले, रंगदारी और धमकी के बाद स्क्वायड गठन का आदेश जारी किया गया है।

फिलहाल रांची से इसकी शुरुआत की गई है।  इस एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वायड को सिटी डीएसपी दीपक कुमार लीड करेंगे।  बताते चलें कि बीते 4 जनवरी को ही कोयला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पिछले साल भी पांच से अधिक बड़ी घटनाएं हुई थीं।

ऐसे काम करेगी यह स्क्वायड

पहले चरण में यह टीम सभी थाना क्षेत्रों से सूचना जमा कर उसका सत्यापन करेगी। इसके बाद साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ा जायेगा। टीम की मॉनिटरिंग सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी करेंगे। साइबर सेल डीएसपी स्क्वायड को सहयोग करेंगी।

इसे भी पढ़ें

80 साल के आंदोलनकारी और झारखंड के गुरुजी की संघर्ष यात्रा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं