धनबाद। धनबाद में कई लाभुकों को मंईयां सम्मान राशि नहीं मिली है। ये महिलाएं खासा नाराज हैं। बुधवार को ये महिलाएं अचंल कार्यालय पहुंची और यहां कर्मचारियों को ना देख भड़क गईं। इसके बाद सभी ने रोड जाम कर दिया और मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर फाड़कर सड़क पर आगजनी की।
राशि सबको मिले या फिर किसी को नहीः
महिलाओं का कहना था कि उन्हें राशि क्यों नहीं मिली, यह बताना वाला भी कोई नहीं है। या तो मंईयां सम्मान राशि सबको मिले या किसी को नहीं मिले।
बड़े आंदोलन की दी चेतावनीः
इधर, अंचल कार्यालय पहुंची कई युवतियां इतनी उग्र हो गईं कि अंचल कार्यालय के बाहर लगे सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर भी फाड़ दिया।
पोस्टर को सड़क पर फेंक कर छोटे-छोटे टुकड़े कर जला दिया। महिलाओं ने आगे इससे भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सड़क जाम और पोस्टर जलाने तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नही था।
अधिकारी-कर्मचारी के इंतजार में खड़ी रहीं महिलाएः
इधर, महिलाओं का कहना है पिछले चार-पांच दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। यहां पर आने के बाद कार्यालय के बाहर ताला लटका मिलता है। ऐसे में हम सब मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म त्रुटि कहां जांच कराए।
इस मामले को लेकर हम सब डीसी ऑफिस भी गए। वहां पर बताया कि आप लोग अंचल कार्यालय जाइए। यहां पहुंचे तो अधिकारी-कर्मचारी के इंतजार में लगभग 200 से 300 महिलाएं खड़ी दिखीं।
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन 6 जनवरी को करेंगे मंईयां सम्मान योजना की नई किस्त का शुभारंभ