गुमला में एसबीआई एटीएम में 25 लाख की चोरी, चोरों ने गैस कटर से काटकर निकाले पैसे [Theft of Rs 25 lakh in SBI ATM in Gumla, thieves took out the money by cutting it with a gas cutter]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गुमला, एजेंसियां। शनिवार देर रात गुमला जिले के बसिया प्रखंड के कोनबीर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली।

चोरों ने एटीएम मशीन में गैस कटर का इस्तेमाल किया और फिर उसमें आग भी लगा दी।

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी के मालवाहक ट्रक की चोरी की।

इसके बाद उसी ट्रक का इस्तेमाल कर वे कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचे। वहां उन्होंने एटीएम मशीन काटकर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली।

चोरी के बाद अपराधी उसी ट्रक से भाग निकले, लेकिन भागने के दौरान कामडारा प्रखंड के बाकूटोली मोड़ के पास ट्रक शॉर्ट सर्किट होने के कारण बंद हो गया।

पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी चोरी के पैसे को उसी ट्रक में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चोरी की रकम को जब्त कर लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें

चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने SBI के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं