दूसरे चरण के मतदान के लिए आज थम जायेगा चुनाव प्रचार [The election campaign for the second phase of voting will end today ]

1 Min Read


20 नवंबर को 38 सीटों पर होगी वोटिंग

रांची। झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज शाम 5 बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रचार की अनुमति नहीं होगी। वे केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से साइलेंट पीरियड में किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से अपील वाले मैसेज का प्रसारण नहीं किया जा सकता है।

मीडिया के प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतदान का कवरेज कर सकते हैं। लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की अपील अथवा राजनीतिक बयान का प्रसारण नहीं करना है।

इन सीटों पर होगा मतदानः

20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांढ़ू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदमकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें

पहले चरण के मतदान की तिथि बढ़ाने के लिए आयोग को पत्र [Letter to the Commission to extend the date of first phase of voting]

Share This Article
Exit mobile version