Forest department:
रांची। राजधानी रांची के एक घर में कथित तौर पर एक बाघ के घुसने का मामला गहरा गया है। कटहल मोड़ इलाका अंतर्गत चामा टोली में बीते मंगलवार को वायरल हुए वीडियो को वन विभाग की ओर से जंगली बिल्ली बताया गया है। लेकिन, बुधवार की सुबह चामा टोली में जमीन पर मिले फुट प्रिंट को देख सबके होश उड़े हुए हैं। फुट प्रिंट से स्पष्ट है कि यह कोई जंगली बिल्ली नहीं है। बल्कि, कोई बड़ा जानवार है।
ग्रामीण का दावा-तेंदुआ देखाः
ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों ने तेंदुआ को देखा भी है। इधर, रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा का कहना है कि वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने ऐहतियात बरतने को कहाः
चामा टोली समेत आसपास के इलाके में बीती रात से ही दहशत का माहौल है। रांची पुलिस ने ग्रामीणों को ऐहतियात बरतने का निर्देश दिया है। वहीं, स्कूली बच्चों को अकेले स्कूल भेजने के लिए मना किया गया है। रांची पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त लगा रही है।
क्या है मामलाः
तेंदुआ का एक वीडियो गुड्डू कुमार के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था। इसमें तेंदुआ को स्पष्ट देखा जा सकता है कि गुड्डू के घर में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे दूसरी तरफ जा रहा था। गुड्डू का घर कटहल मोड़ स्थित चाला टोली में है। सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस चौकस दिखी। रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश के बाद से इलाके में लगातार पुलिस की गाड़ी गश्त लगा रही है। मोहल्ले के लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
इसे भी पढ़ें
Forest department:रेस्क्यू बाघ ‘किला’ को पलामू टाइगर रिजर्व में छोड़कर वन विभाग ने जताई राहत

