Irfan Ansari: मंत्री इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को बम से उड़ाने की धमकी आरोपी ने खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य

Anjali Kumari
2 Min Read

Irfan Ansari:

गिरिडीह। गिरिडीह में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो ने सनसनी मचा दी है। वीडियो में युवक ने झारखंड के नगर विकास व उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी है।

वीडियो में युवक ने खुद की पहचान गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा के रूप में बताई है। उसने दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। युवक ने कहा कि इन मंत्रियों से पर्सनल कुछ मामला है। वो माफी मांग लेंगे तो कुछ नहीं करूंगा।

पटना से गिरफ्तारः

झारखंड पुलिस ने युवक की तलाश में कई जगह छापेमारी की। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि यवक पटना में है। तब तुरंत पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे झारखंड लाया जा रहा है। इसके बाद उससे पूछताछ होगी।

परिवार को मामले से अलग बताया युवक नेः

वीडियो में युवक ने यह भी बताया कि वह एनडीए के सम्मेलन में मौजूद था। उसने अपने परिवार को बचाने के लिए लिखित में दे दिया है कि उसकी कार्रवाई से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें

Minister Ramdas Soren: मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन हेम्रेज, दिल्ली ले जाये, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दी ये जानकारी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं