CM आवास के बाहर CRPF देख सशंकित JMM कार्यकर्ता लगा रहे नारे

IDTV Indradhanush
4 Min Read

3 घंटे से ED की टीम हेमंत सोरेन से कर रही पूछताछ

रांची। रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले तीन घंटे से पूछताछ कर रही है। इधर, सीआरपीएफ के 8 वाहनों से भारी संख्या में जवान सीएम आवास पहुंचे एवं आवास को चारों तरफ से घेर लिया है।

सीआरपीएफ जवानों की गतिविधियां तेज होते ही वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हलचल बढ़ गई है। वे संशकित होकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे हैं। उधर, सीआरपीएफ के जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ पूरी तैयारी से लैस हैं। अलग-अलग टुकड़ियों में सीएम आवास के चारों तरफ लगाए गए हैं।

ईडी के आधे दर्जन से ज्अयादा अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। उन्हें सीएम आवास के गेट के बाहर गाड़ी से उतारा गया। उनका नाम व पता नोट किया गया। इसके बाद गेट से भीतर सभी अधिकारी पैदल ही आवास के भीतर गए।

सीएम आवास एवं गोंदा थाना आमने-सामने है। दोनों के बीच मे कांके रोड है। गोंदा थाना के सामने ही कांके रोड पर झामुमो के कार्यकर्ता बैठे हुए है। पूरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है। गोंदा थाना से निकलने एवं जाने के लिए पैदल ही विकल्प बचा है।

गाड़ी का आवागमन नहीं हो पा रहा है। इस रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। लाल एलपीएन शाहदेव चौक से कांके की तरफ जाने पर रोक है। वहीं राम मंदिर चौक से लाल एलपीएन शाहदेव चौक तरफ जाने पर रोक है। वहां से सभी गाड़ियां मोरहाबादी मैदान की तरफ डायवर्ट की जा रही है।

इससे पहले सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास पहुंचने लगे थे। 11 बजे से आवास के मुख्य द्वार पर आकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान रांची पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी। एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं वहां मौजूद रहकर विधि व्यवस्था संभालने में जुटे रहे। वहीं, हिनू स्थित ईडी कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस ऑफिस को बैरिकेडिंग कर चारो तरफ से घेर दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं की सुरत्रा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। इधर, सत्ता पक्ष के विधायक एवं मंत्री दिन के 11 बजे सीएम के आवासीय परिसर में पहुंचे और वे वहीं जमे हुए हैं। हेमंत उन्हें ढांढस बढ़ाते रहे कि कुछ नहीं होगा। सीएम आवास के बाहर झामुमो के कार्यकर्ता कांके रोड को जाम कर ईडी एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं।

उधर, पूछताछ से पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मिलकर भावुक हो गए। इस दौरान इरफान अंसारी सीएम हेमंत सोरेन के गले लगकर रोते देखे गये। मंत्री जोबा मांझी, चम्पाइ सोरेन के अलावा सत्ता पक्ष के कई विधायक सीएम आवास में जमे हुए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ-साथ राजधानी रांची सहित राज्यभर में विधि-व्यवस्था खराब न हो, इसके लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट है। ईडी ऑफिस के आस-पास भी सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था है।

बता दें कि ईडी के सात समन के बाद आठवें समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए तैयार हुए और उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए जगह एवं तिथि बताई थी।

इसे भी पढ़ें

सीएम से ED की पूछताछ जारी, बाहर CRPF की तैनाती से बढ़ी हलचल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं