Sudha Milk: झारखंड में सुधा दूध हुआ महंगा, प्रति लीटर 2 रुपये बढ़े दाम [Sudha milk becomes expensive in Jharkhand, price increased by Rs 2 per liter]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Sudha Milk:

रांची। झारखंड में रहने वाले लोगों को अब सुधा दूध के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी, क्योंकि सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें 22 मई 2025 से लागू हो चुकी हैं। अब टोंड दूध 51 रुपये की बजाय 53 रुपये, शक्ति दूध 58 की जगह 60 रुपये, और गोल्ड दूध 63 के स्थान पर 65 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

वहीं, चाय स्पेशल और डबल टोंड दूध 49 रुपये प्रति लीटर और डिलाइट दूध (2 लीटर पैक) 124 रुपये में उपलब्ध रहेगा। आधे लीटर के सभी पैकों की कीमतों में भी 1 रुपये का इजाफा हुआ है, हालांकि 200 एमएल वाला डबल टोंड पैक अब भी 10 रुपये में ही मिलेगा।

Sudha Milk: दाम बढ़ने का कारण

सुधा डेयरी के अधिकारियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे पशु चारा, ट्रांसपोर्ट और अन्य लागतों में वृद्धि को जिम्मेदार बताया है। साथ ही, यह भी कहा गया कि दूध उत्पादक किसानों की मांग पर यह कदम उठाया गया, जिससे उन्हें भी बेहतर कीमत मिल सकेगी। हालांकि, सुधा के अन्य उत्पाद जैसे दही, लस्सी, पनीर, पेड़ा और घी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें

अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिया अब महंगाई का झटका, ये हैं नई कीमतें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं