Dharna in Delhi: आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी पर आंदोलन की रणनीति बनाई, 10 सितंबर को दिल्ली में धरना

Anjali Kumari
2 Min Read

Dharna in Delhi:

रांची। ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रांची जीपीओ कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता साधन कुमार सिन्हा ने की, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें जमशेदपुर, रांची, धनबाद, हज़ारीबाग, गिरिडीह, डाल्टनगंज, गोमो और देवघर शामिल थे।

आंदोलन की रणनीति

बैठक के दौरान एमजेड खान ने बताया कि 24 अगस्त को रांची जीपीओ में पेंशन अधिनियम में संशोधन और आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी के विरोध में राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधियों के अलावा बीएसएनएल, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, बैंक, रेलवे और केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे। कन्वेंशन के बाद, फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

दिल्ली में धरना

बैठक के दौरान आंदोलन की अगली रणनीति भी बनाई गई। इसके तहत, 10 सितंबर को दिल्ली में धरना आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके पहले सितंबर के पहले सप्ताह में स्थानीय सांसदों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की योजना है, और माह के अंत में रांची में मीडिया के सामने अपनी बात रखी जाएगी। प्रतिनिधि शामिल हुए: इस बैठक में जेपी झा, बृज बंशी प्रसाद सिंह, यदु राम, जे भट्टाचार्या, नवीन सिन्हा, उमा शंकर भट्ट, निर्मल मिस्त्री सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

8th pay commission: 8वें वेतन आयोग से जूनियर क्लर्क की तन्ख्वाह होगी दोगुनी, जानिए नई सैलरी की पूरी जानकारी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं