हाईकोर्ट द्वारा JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना छात्रों के संघर्ष की जीत: बाबूलाल मरांडी [Stay on JSSC-CGL exam results by High Court is a victory of students’ struggle: Babulal Marandi]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने JSSC-CGL 2023 का परीक्षाफल प्रकाशन करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता, तब तक रिजल्ट जारी ना किया जाए। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट का JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना स्वागतयोग्य निर्णय है। यह फैसला छात्रों के संघर्ष की जीत और राज्य सरकार के अहंकार की हार है।

उन्होंने कहा कि मैं, सभी छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से JSSC-CGL परीक्षा की साजिश के खिलाफ आवाज उठाई।

JSSC-CGL पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आयोग की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए पारदर्शी परिणाम के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि हाईकोर्ट सीबीआई जांच का आदेश देकर छात्रों को न्याय दिलाने की पहल करेगी।

इसे भी पढ़ें

JSSC-CGL परीक्षा के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं