झारखंड चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर SC पहुंची राज्य सरकार [State government reached SC regarding appointment of Jharkhand Chief Justice]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

केंद्र पर लगाये ये आरोप

रांची। झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है।

इसमें कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति में देरी से न्यायपालिका की स्वतंत्रता और न्याय प्रशासन प्रभावित हुआ है।

कॉलेजियम ने 11 जुलाई 2024 को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इसे अधिसूचित नहीं किया है।

राज्य सरकार ने अपनी याचिका मे इस शिकायत का जिक्र किया है। याचिका में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश न्यायपालिका के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति से न्यायिक कार्यों पर असर पड़ता है। केंद्र सरकार को कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार जस्टिस राव की नियुक्ति झारखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जल्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एमएस रामचन्द्र राव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं