हाईकोर्ट के वकीलों के लिए स्पेशल सिटी बस [Special city bus for High Court lawyers]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के लिए आज (मंगलवार) से स्पेशल बस सेवा शुरू हो रही है।

हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के आग्रह पर रांची नगर निगम को वकीलों के लिए बस सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था, ताकि दूर दराज से आकर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले वकीलों को यातायात की सुविधा मिल सके।

इसके बाद रांची नगर निगम ने पुराने हाईकोर्ट से नये हाईकोर्ट के लिए तीन बसों की शुरुआत की है।

पुराना हाईकोर्ट से रोजाना सुबह 9:00 बजे, 9:15 और 9:30 बजे से नया हाईकोर्ट के लिए खुलेगी।

वहीं नये हाईकोर्ट से वापस आने के लिए शाम के 5:00 बजे, 5:15 बजे और 5:30 बजे बसें संचालित होंगी।

इसे भी पढ़ें

काम पर लौटे झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं