Son stole mother jewellery: मां के जेवर चोरी कर दोस्त को बेचा बेटा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

Juli Gupta
2 Min Read

Son stole mother jewellery:

रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवक ने अपनी मां के जेवर चोरी कर अपने दोस्तों को बेच डाले। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे बी. वेनिशन जेवियर के साथ दो दोस्तों पियूष शर्मा और कुणाल कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस के मुताबिक, तीनों के पास से कुल 19.83 ग्राम सोना, ₹62,500 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब शालिनी विजेता टोप्पो ने अपने घर से जेवर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।

शालिनी ने बताया

शालिनी ने बताया कि उनके जेवर हार, गले की चेन और झुमके—लगभग ₹8 लाख कीमत के थे, जो घर के अलमीरा में रखे थे। 30 जुलाई को जेवर गायब पाए जाने पर उन्होंने अपने बेटे और बेटी से पूछताछ की, लेकिन जब उन्हें अपने बेटे पर शक हुआ तो बेटे के एक दोस्त से बात की गई। दोस्त सिद्धार्थ ने बताया कि वेनिशन ने जेवर पियूष को बेच दिए थे और ₹1.12 लाख रुपए लिए थे।

इस पर शालिनी ने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

Senior IPS officer: वरिष्ठ IPS अधिकारी से दिनदहाड़े लूट, 95 हजार और लैपटॉप हुई चोरी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं