SNMMCH hospital in Dhanbad: धनबाद के SNMMCH अस्पताल के ICU में घुसा सियार

1 Min Read
Imageidtv indradhanush.com (62)

SNMMCH hospital in Dhanbad:

धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में एक सियार घुस गया। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हो गये हैं। सुबह लगभग चार बजे अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग स्थित सर्जिकल आईसीयू में अचानक एक सियार घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सियार बिना किसी रोक-टोक के मुख्य गेट से अंदर आया और सीधे इमरजेंसी कॉरिडोर पार करते हुए सर्जिकल आईसीयू तक पहुंच गया। आश्चर्य की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मियों को भी उसके प्रवेश का आभास नहीं हो सका।

अंदर पहुंचने के बाद सियार एक बेड के नीचे अंधेरे में जाकर छिप गया। इसी दौरान एक इमरजेंसी कर्मी की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत सियार को भगाना शुरू किया, तब सियार आईसीयू में घुस गया। यहां लाइट ऑन करवाने के बाद उसने स्टाफ की मदद से सियार को बाहर निकाला। कुछ देर की अफरा-तफरी के बाद सियार उसी रास्ते से होते हुए मुख्य गेट के बाहर भाग गया। घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version