तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 81 लाख का अफीम बरामद

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लातेहार,एजेंसियां: पुलिस ने अफीम तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी लातेहार के निर्देश पर बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर करीब 81 लाख रुपये मूल्य की अफीम और डोडा जब्त की गये हैं।

18 बोरियों में 541 किलो अफीम और डोडा बरामद किया गया है। मामले में तस्कर भगत गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीसमाध गांव के बेलवाटीकर टोला का रहने वाला भगत गंझू और बघमरी गांव का महेन्द्र गंझू दोनों आसपास के गांव से कम दाम पर अफीम-डोडा खरीदकर इकट्ठा करके उसे शिबला के रहनेवाले अफीम तस्कर, जिसका पुकारू नाम गोल्डेन है, उसको बेचते हैं।

गोनिया चोरबोरा के निवासी गणेश गंझू को गोल्डेन पिकअप गाड़ी के साथ भगत गंझू और महेन्द्र गझू के बताए जगह पर भेजता है। यदि अभी भगत गझू के घर में छापामारी की जाए तो उसके घर से भारी मात्रा में अवैध डोडा मिल सकता है।

सूचना के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने भगत गंझू के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अफीम और डोडा बरामद किया।

इस संबंध में आरोपित तस्कर भगत गंझू और महेन्द्र गंझू, गोल्डेन, गणेश गंझू के खिलाफ बारियातू थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें

पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, महिला हिरासत में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं