Smart toilets in Ranchi: अब रांची के चौक-चौराहों पर स्मार्ट टॉयलेट, सिक्का डालते ही मिलेगी सुविधा

Anjali Kumari
3 Min Read

Smart toilets in Ranchi

रांची। रांची वासियों को जल्द ही गंदगी और बदबू से राहत मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रांची नगर निगम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाईटेक मॉड्यूलर टॉयलेट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत स्मार्ट सिटी क्षेत्र में हो चुकी है। खास बात यह है कि इन टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने के लिए केवल 5 रुपये का सिक्का डालना होगा, जिसके बाद दरवाजा अपने आप खुल जाएगा।

कैसे करेगा काम स्मार्ट टॉयलेट?

इन स्मार्ट टॉयलेट्स में पूरी तरह ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है। बाहर लगे स्लॉट में 5 रुपये का सिक्का डालते ही दरवाजा अनलॉक हो जाएगा। अंदर प्रवेश करते ही सेंसर आधारित लाइट, फ्लश, वॉश बेसिन और एग्जॉस्ट फैन अपने आप चालू हो जाएंगे। उपयोग के बाद ऑटो फ्लश और ऑटो क्लीनिंग सिस्टम सक्रिय होकर टॉयलेट को खुद ही साफ कर देगा।

कम पानी, ज्यादा सुविधा

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि यह ओटीटी आधारित स्मार्ट सिस्टम है, जिसमें पानी की खपत बहुत कम होती है। अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे पर्यटन स्थलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी लागू किया जाएगा।

सुरक्षा और निगरानी की पूरी व्यवस्था

इन हाईटेक टॉयलेट्स में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। किसी भी तरह की छेड़छाड़ या तोड़फोड़ की कोशिश होने पर लॉकिंग सिस्टम एक्टिव होकर दरवाजा बंद कर देगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के जरिए नगर निगम का कंट्रोल रूम लगातार निगरानी रखेगा।

स्वच्छता की आधुनिक सुविधाएं

टॉयलेट में हैंड वॉश, साबुन डिस्पेंसर और हैंड ड्रायर जैसी सुविधाएं भी सेंसर आधारित होंगी, जिससे बिना नल या स्विच छुए स्वच्छता बनी रहेगी। इससे संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

शहरभर में विस्तार की योजना

नगर निगम ने व्यस्त चौक-चौराहों, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चरणबद्ध तरीके से ऐसे स्मार्ट टॉयलेट लगाने की योजना बनाई है। इससे सार्वजनिक शौचालयों की कमी दूर होगी और रांची को स्वच्छ, स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article