रांची में 21 जुलाई के बाद स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड [Smart meters will be prepaid in Ranchi after July 21]

2 Min Read

रांची। राजधानी में उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर 21 जुलाई के बाद से प्रीपेड होने लगेंगे। इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।

इस संबंध में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम (जेयूएसएनएल) के एमडी केके वर्मा ने बताया कि जिनका मोबाइल नंबर टैग नहीं हुआ है, वह संबंधित बिजली ऑफिस जाकर कंज्यूमर नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर टैग करा लें, ताकि उन्हें वाट्सएप पर भी सेवा मिल सकेगी।

जेबीवीएनएल ही राजस्व के सारे काम देखेगा

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से बिजली राजस्व का काम देख रही एचसीएल की सेवा अब समाप्त कर दी गयी है। अब जेबीवीएनएल राजस्व के सारे काम को अपने हाथ में ले रहा है।

इसी कड़ी में रांची में लगे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड किया जायेगा। इसे डिवीजन वाइज अलग-अलग चरणों में किया जायेगा।

2.5 लाख घरों में लगे हैं स्मार्ट मीटर

रांची में अब तक 2.5 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। लक्ष्य 3.5 लाख घरों का है। अब तक 25 हजार उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड किये जा चुके हैं। अगस्त तक सबका मीटर प्रीपेड किया जाना है।

इसे भी पढ़ें

अब व्हाट्सएप और मैसेज पर मिलने लगी बिजली से जुड़ी सूचनाएं

Share This Article
Exit mobile version