JSSC-CGL पेपर लीक की जांच के लिए SIT गठित

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। JSSC-CGL पेपर लीक मामले की जांच अब SIT करेगी। झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC) प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है।

नव नियुक्त सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआइटी को जिम्मेदारी दी गई है कि प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की जाये।

इस एसआईटी को संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची लीड करेंगे। इस एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

बता दें कि 28 जनवरी को सीजीएल परीक्षा के दौरान ही समान्य ज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया था।

इस मामले में आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका को लेकर नामकुम थाने में जेएसएससी ने एफआईआर दर्ज करायी है।

वहीं पेपर लीक को लेकर छात्रों के द्वारा किए गए हंगामे को लेकर भी एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमे 4 हजार छात्रों को आरोपी बनाया गया है।

इस पेपर लीक से झारखंड के 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परेशान हैं। उनकी उम्मीदें टूट गई हैं।

इधर, पेपर लीक मामले में ईडी की रांची जोनल एजेंसी भी ईसीआईआर दर्ज करेगी। ईडी ने इस संबंध में पत्र लिखकर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।

इसे भी पढ़ें

राहुल पर बाबूलाल का पलटवार, बोले-कांग्रेस आदिवासियों की शोषक, माफी मांगे राहुल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं