Silver Jubilee celebrations:
रांची। हेमंत सरकार-2.0 के एक साल पूरे होने पर शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 10,000 युवाओं को नौकरी दी। समारोह में राज्य सरकार के मंत्रीगण विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इनमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि और पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से संबंधित मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र प्रसाद, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन और चमरा लिंडा प्रमुख रूप से शामिल थे।
नियुक्ति पत्र पाकर प्रसन्न दिखे युवाः
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इनमें सहायक आचार्य, कीटपालक, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा के चयनित अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति प्राप्त करेंगे। नियुक्ति पत्र पाकर ये सभी युवा काफी प्रसन्न दिखे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनः
समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। स्थानीय लोक कलाकारों ने लोक नृत्य और लोक संगीत के कार्यक्रम पेश किये।
मोरहाबादी जाने वाली सड़कों पर भीड़ः
समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इसके कारण मोरहाबादी की ओर जानेवाली सारी सड़कें जाम हैं। सभी सड़कों पर भीड़भाड़ है। हालांकि इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इधर, सुबह 6 से रात के 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।



