शेखर कुशवाहा से पूछताछ पूरी, भेजा गया जेल [Shekhar Kushwaha’s interrogation completed, sent to jail]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से ED की पूछताछ पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को मिली चार दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बार मंगलवार को शेखर कुशवाहा को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने भूमि घोटाले से संबंधित केस में कुशवाहा गिरफ्तारी की है।

कुशवाहा से अब तक की हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। उसने एजेंसी को यह जानकारी दी है कि आदिवासी जमीन को जनरल बना कर बेचने का गोरखधंधा करने के खेल में कौन-कौन शामिल हैं।

वहीं शेखर कुशवाहा ने ईडी के समक्ष कई ऐसे नाम कबूले हैं, जो लैंड स्कैम के सिंडिकेट में शामिल हैं। ईडी अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें

लैंड स्कैम केस : शेखर कुशवाहा को फिर चार दिनों की रिमांड पर, ईडी करेगी पूछताछ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं