गुमला। गुमला जिले के कामडारा में एक मां ने पहले बेटी को जहर खिलाया फिर खुद भी खा लिया। बेटी की मौत हो गयी, लेकिन बदकिस्मत मां बच गई है।
जहर खाने के बाद महिला ने अपने पति को फोन पर इस बात की जानकारी दी। महिला का पति पुणे में रहता है।
कामडारा पुलिस ने रविवार को उरूगुटू गांव निवासी गंगी कोंगाड़ी की बेटी सृष्टि कोंगाड़ी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि गंगी कोंगाड़ी तोरपा शहर में किराये पर रहती थी और बच्ची भी पढ़ती थी। शनिवार को वह शाम में तोरपा से उरूगुटू आयी थी।
देर रात को उसने अपनी बेटी को कीटनाशक खिला दी और खुद भी कीटनाशक खा ली। इसके बाद उसने अपने पति जीवन कोंगाड़ी को मोबाइल से सूचना दी। तब तक दोनों की हालत गंभीर हो गयी थी।
ग्रामीणों ने दोनों को कामडारा अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां से दोनों को रेफरल अस्पताल बसिया रेफर कर दिया गया।
बच्ची की रेफरल अस्पताल बसिया मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया।
इसे भी पढ़ें

