बोकारो। बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र की स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की और उसकी मां को जूते की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल महिला और उसकी बेटी पर बच्चा चोरी का आरोप लगा है।
घटना से आहत महिला और उसकी बेटी ने अपना घर छोड़ दिया। फिर वह गोमिया थाना पहुंचीं और आठ नामजद समेत 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
महिला ने आवेदन में कहा कि आरोपियों ने झूठा आरोप लगाकर उसके और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया। कॉलोनी के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
पुलिस में मामला दर्जः
गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने इस बारे में बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। नामजद आरोपियों में शंकर उर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राजकुमार रविदास, लालू रविदास, नुनुचंद रविदास, राजेश रविदास, चरकी देवी, ललकी देवी शामिल हैं।
सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञानः
इस घटना पर सीडब्लूसी ने संज्ञान लिया है और सोमवार को गोमिया थाना प्रभारी को पत्र भेजा है। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने पत्र में कहा कि 12 वर्षीया लड़की के मुंह पर कालिख पोत व गले में चप्पल पहना कर उसे गांव में घुमाया गया।
घटना निंदनीय है। थाना स्तर से क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी दें। साथ ही बालिका को दो दिन में बाल कल्याण समिति बोकारो के समक्ष प्रस्तुत करें।
इसे भी पढ़ें