Prince Khan: कुख्यात प्रिंस खान का शूटर शाहरुख अली पलामू में गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

Prince Khan:

पलामू। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर शाहरुख खान पलामू में गिरफ्तार हो गया है। इससे पलामू पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते टालने में सफलता पाई है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग करने वाला था

पुलिस के अनुसार, शाहरुख अली मेदिनीनगर में एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग की योजना बना रहा था। इस वारदात की साजिश कुवैत से रची गई थी, जिसमें उसका भांजा मोहम्मद आतिफ भी शामिल था। इस बात की पुष्टि पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने की है।

वाहन जांच में धराया

जानकारी के मुताबिक, पलामू पुलिस इलाके में वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और गोलियां मिलीं। बाद में युवक की पहचान शाहरुख अली, निवासी पहाड़ी मोहल्ला, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रूप में हुई।

प्रिंस खान ने बनाई थी योजना

पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह प्रिंस खान के इशारे पर सोना कारोबारी रंजीत सोनी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग करने वाला था।

एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान ने कारोबारी रंजीत सोनी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इससे पहले पुलिस ने 25 दिसंबर को इस मामले में प्रिंस खान के दो अन्य शूटरों मोहम्मद नाजीम और मुर्तजा अंसारी को गिरफ्तार किया था। उनके पकड़े जाने के बाद शाहरुख अली को वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी मिली थी।

कुवैत में बनी थी योजना

एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार, शाहरुख का भांजा मोहम्मद आतिफ कुवैत में रह रहा है। वहीं से प्रिंस खान ने उससे संपर्क किया था। आतिफ के कहने पर शाहरुख ने 30 हजार रुपये में हथियार खरीदा। सोशल मीडिया पर दोनों ने प्रिंस खान से जुड़े पोस्ट भी साझा किए थे।

Share This Article