Coal trader :
रांची। कोयला कारोबारी मनीष धानुका की संदिग्ध मौत से रांची में सनसनी फैल गई है। उनका शव घर में ही पाया गया। उनके घर धानुका कुंज में उपरी तल्ले पर छोटा भाई संदीप धानुका, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उसके पिता शंकर धानुका रहते हैं। घर के दूसरे तल्ले पर कोयला कारोबारी मनीष धानुका अपने परिवार के साथ रहते थे। शराब पीने को लेकर रात में लगभग 9:30 बजे पत्नी व बच्चों के साथ विवाद हुआ था।
वह उग्र हो गए, तो पत्नी बेटा-बेटी के साथ थोड़ी दूरी पर रह रहे मां-पिता के घर चली गई। इसके बाद ही मनीष धानुका ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, लेकिन गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। पत्नी के घर से चले जाने के 17 घंटे बाद मनीष के साला अनुप बंका रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे घर के दूसरे तल्ले पर पहुंचे। वहां जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि सामने में मनीष का शव पड़ा हुआ है। वह घबराकर तुरंत घर के बाहर निकले और परिवार के लोगों को जानकारी दी। सभी ने जाकर देखा, तो मनीष मृत पड़े थे। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
Coal trader :ईंट का भी शुरू किया था कारोबारः
मनीष अपने करियर के शुरुआती समय में कोयला के कारोबार से जुड़े हुए थे। हालांकि कई उतार-चढ़ाव आने के बाद इसके बाद उन्होंने तमाड़ से आगे चौका में ईंट का कारोबार शुरू किया, जो अच्छा चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही रांची में किराना दुकान खोला था, जिसे स्टाफ संचालित करता है। अचानक शनिवार की रात यह घटना हो गई, जिसके बाद पूरा परिवार बिखर गया।
Coal trader :11वीं कक्षा में पढ़ता है बेटा, बेटी पूरी कर चुकी है इंजीनियरिंग की पढ़ाईः
मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी व एक बेटा है। बेटी एक प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। वहीं बेटा शहर के एक निजी प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। बेटी कुछ दिनों पहले ही रांची पहुंची है। फिलहाल वह मां-पिता के साथ ही घर में रह रही थी। अचानक इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।
Coal trader : मनीष धानुका की मौत पर व्यापारियों ने जताया दुखः
मनीष की मौत से कारोबारी जगत में शोक की लहर है। चैंबर महासचिव ने कहा कि व्यापारी को खोना हमारे लिए दुखद है। पुलिस से उम्मीद करते हैं कि जल्दी जांच होगी। पूरा व्यापारी समाज शोक संतप्त है। व्यापारी अमित बजाज ने बताया मनीष धानुका तीन भाई हैं। इनका फूड सप्लाई का काम था। शांत स्वभाव के व्यापारी थे। अपर बाजार में सभी व्यापारी जानते थे।
समाज के साथ जुड़े थे। इनके निधन पर हम सभी दुखी हैं। तेल व्यापारी कमल छापड़िया ने कहा कि धानुका अच्छे और सफल व्यापारी थे। समाज में घुलमिल कर रहते थे। उनका परिवार भी काफी अच्छा था। उन्होंने कहा कि अपर बाजार क्षेत्र के व्यापारी-बंधु काफी दुखी हैं।
इसे भी पढ़ें
बरियातू रोड में दिनदहाड़े 10 राउंड फायरिंग, कोयला कारोबारी को मारी गोली