अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सभी जिलों के SP-DC को निर्देश जारी

रांची। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। इस दौरान राजधानी रांची में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 3500 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।  

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। झारखंड में कानून व्यवस्था में कोई चूक न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी डीसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और झारखंड सहित देशभर के विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम होने हैं। कार्यक्रम के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रहेगी।

तैनात किये गये सुरक्षाकर्मी

पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्यभर में 18 जनवरी यानी आज से ही सुरक्षाबलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP और DC को पत्र भेजा है। DGP ने सख्त निर्देश दिया है कि सुरक्षा मे किसी भी प्रकार कि चूक न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 18 से 22 जनवरी तक राजयभर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

BCI की मांग-22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी हो छुट्टी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं