Santosh Gangwar: राज्यपाल संतोष गंगवार का धनबाद में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Anjali Kumari
1 Min Read

Santosh Kumar Gangwar

धनबाद। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार को धनबाद पहुंचे। उनके आगमन पर धनबाद एयरपोर्ट पर उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट परिसर में राज्यपाल को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।

जिला प्रशासन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम

राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्यपाल टुंडी प्रखंड में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धनबाद पहुंचे हैं।

स्वागत समारोह के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article