दो मई को संजय सेठ करेंगे नामांकन

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची के मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ दो मई को रांची लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत बीजेपी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे।

बताया जा रहा है। नामांकन से पहले संजय सेठ रोड शो भी कर सकते हैं। रातू रोड और हरमू रोड से पदयात्रा करते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता कचहरी स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे।

नामांकन के बाद सभा की भी योजना है। इसके लिए केंद्रीय नेताओं से समय मांगा गया है। यदि उनका कार्यक्रम नहीं मिला, तो जनसभा की डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें

पंजाब किंग्स ने केकेआर को दी 8 विकेट से एकतरफा मात

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं