धनबाद। बिहार के बालू घोटाले को लेकर ईडी की टीम झारखंड में रेड कर रही है। शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम धनबाद पहुंची है।
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है। पुंज सिंह के झरिया स्थित घर पर ईडी की टीम के पहुंची है।
यहां ईडी के अधिकारी कागजात खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुंज सिंह अब धनबाद शिफ्ट हो चुके हैं।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम धनबाद में रहकर बिहार में बालू का कारोबार करने वालो के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है।आशंका ही है कि ईडी की रेड का दायरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
चुनाव पूर्व फाइनल ओपिनियन पोलः बीजेपी को 366 सीटों का अनुमान

