गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने छापेमारी के दौरान सीओ को तीन घंटे तक बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और सीओ को मुक्त किया गया। इस दौरान माफियाओं ने जब्त किए गए ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया। इस घटना के बाद सीओ प्रकाश बेसरा ने सुंदरपहाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
धनबाद में खनन विभाग की टीम पर हमला
19 दिसंबर को धनबाद में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। खनन विभाग की टीम अवैध बालू परिवहन की जांच के लिए धनबाद और सरायढेला थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी। इस हमले में दो खनन निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक निरीक्षक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
खनन और पुलिस टीम पर हमला
21 दिसंबर को पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने खनन विभाग और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। दोनों टीमें अवैध बालू तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थीं। माफियाओं ने पुलिस और खनन विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, टीम ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई।
इसे भी पढ़ें

