Sahibganj mining: साहिबगंज से 16 जनवरी तक पत्थर ढुलाई बंद करने का ऐलान

Satish Mehta
1 Min Read

Sahibganj mining

साहिबगंज। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने रेल विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 16 जनवरी से साहिबगंज और पाकुड़ से रेलवे रैक के जरिए होने वाली पत्थर ढुलाई पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक

इस संबंध में पंकज मिश्रा ने साहिबगंज के पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की, जिसमें व्यवसायियों ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। व्यवसायियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए है। व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि 16 जनवरी से रेलवे रैक के माध्यम से पत्थर ढुलाई रोक दी जाएगी, वहीं 5 जनवरी से ईंधन (इंडेन) की आपूर्ति भी बंद की जाएगी।

पंकज मिश्रा ने कहा

पंकज मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन साहिबगंज के विकास से जुड़ा है और जल्द ही पाकुड़ में भी पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पूरा पत्थर व्यवसायी समाज इस आंदोलन के साथ खड़ा है।

Share This Article