रांची। साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से सोमवार को ईडी पूछताछ करनेवाली है। विनोद सिंह को पूछताछ के लिए पहले ही समन भेजा गया था। 11 बजे ही उन्हें ईडी ऑफिस पहुंचना था, लेकिन दिन के दो बजे तक वह नहीं पहुंचे हैं।
वहीं इसी मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से कल यानी 16 जनवरी को पूछताछ की जाएगी। ईडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान 3 जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर छापा मारा था।
छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपए कैश सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।
इसी अवैध खनन मामले को लेकर सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से कल पूछताछ होगी। इससे पहले भी अभिषेक प्रसाद पिंटू से ईडी पूछताछ कर चुकी है। आज से दो साल पहले 3 अगस्त 2022 को बुलाया था। तब उनसे ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
तब ईडी ने अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंटू से सवाल जवाब किए थे। पिंटू से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। साथ ही उनके और उनके परिवार के सदस्यों की आय के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे।
Fms Yr h{]sx



