साहिबगंज: SBI के मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, मची भगदड़( Sahibganj: A massive fire broke out in the main branch of SBI, a stampede broke out )

IDTV Indradhanush
2 Min Read

साहिबगंज। नगर थाना अंतर्गत चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक, मेन ब्रांच में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई।

आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बैंक के अंदर से आवाजें आने लगीं। शीशे और एसी मशीन जलकर नीचे गिरने लगे। हादसे के बाद सड़क पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा।

आग लगने के कुछ ही देर के भीतर करीब 300 मीटर के दायरे में पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया।

लोगो ने दी अग्निशमन विभाग को सूचनाः

मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। करीब 45 मिनट के बाद दमकल के वाहन वहां पहुंचे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

आसपास के स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। घटना के बाद चौक बाजार की बिजली भी काट दी गई।

बैंक में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना प्रतीत होती है।

गौरतलब है कि दशहरा के चलते शनिवार को सभी दफ्तर बंद रखने का आदेश था। बैंक भी बंद रखा गया था।

बैंक की सुरक्षा के लिए बिल्डिंग के नीचे बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी बाहर आ गए।

इसे भी पढ़ें

साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, NTPC को कोयला सप्लाई ठप [Farakka-Lalmatia railway track blown up in Sahibganj, coal supply to NTPC halted]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं