Rourkela: राउरकेला में नक्सलियों ने लूटा 1.5 टन विस्फोटक लदा ट्रक, झारखंड-ओडिशा की पुलिस सतर्क [Naxalites looted a truck loaded with 1.5 tonnes of explosives in Rourkela, Jharkhand-Odisha police on alert]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Rourkela:

राउरकेला, एजेंसियां। नक्सलियों ने ओडिशा के राउरकेला में केबलांग थाना क्षेत्र में डेढ़ टन विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया। यह ट्रक राउरकेला स्थित आइडियल विस्फोटक फैक्ट्री से बांको पत्थर खदान के लिए रवाना हुआ था। यह ट्रक बांको खदान क्षेत्र में पहुंचने वाला था, तभी 23 हथियारबंद नक्सली पहुंचे। ट्रक को कब्जे में ले लिया और उसे लेकर घने जंगल में चले गए। यह घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सारंडा जंगल के निकट हुई, जो माओवादियों का गढ़ माना जाता है।

Rourkela: दोनों राज्यों की पुलिस चला रही अभियानः

घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा और झारखंड पुलिस सतर्क हो गई है। दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर जंगलों में तलाशी शुरू कर दी है। नक्सलियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है।

Rourkela: ट्रक ड्राइवर को किया रिहाः

देर रात नक्सलियों ने ट्रक ड्राइवर को रिहा कर दिया। वह महूपदा थाने के लिए रवाना हो गया है। लेकिन विस्फोटकों से भरा ट्रक अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। इस घटना को लेकर ओडिशा के केबलांग थाने में केस दर्ज किया गया है। रात का अंधेरा और घना जंगल होने के कारण पुलिस जंगल के भीतर नहीं पहुंची। सारंडा के सभी सीआरपीएफ कैंप को अलर्ट कर दिया गया है। झारखंड पुलिस ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली एसजी पाइपर्स ने पेनल्टी शूटआउट में गोनासिका को हराया, एचआईएल 2024-25 सीज़न की रोमांचक शुरुआत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं