रांची। कोलकाता से रांची आ रही शिवम नामक बस में डकैती हुई है। डकैतों ने तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपये लूट लिये। घटना को लेकर बुंडू थाने में मामला दर्ज किया गया है। सब्जी व्यापारियों से लगभग 18 लाख रुपए लूटे गए हैं। हालांकि 30 लाख से अधिक रुपए की लूट की बात सामने आ रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला
घटना मंगलवार की अहले सुबह की है। कोलकाता से देर रात खुली शिवम बस जैस ही दशम फॉल इलाके के नवाडीह के पास पहुंची, तभी बस के भीतर ही बैठे अपराधियों ने बस को रुकवाया और सब्जी व्यापारियों के पास से पैसे लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहीं बस से उतर कर पैदल ही भाग निकले।
रेकी का अंदेशा
घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अपराधी व्यापारियों की रेकी कर रहे थे। अपराधियों को इस बात की जानकारी पहले से थी कि सब्जी व्यापारियों के पास बड़ी रकम है। उन्होंने पैसे लूटने की प्लानिंग पहले से बना रखी थी। तभी इस तरह सुनियोजित तरीके से लूटपाट की गई।
बकाया वसूल कर लौट रहे थे व्यापारी
जो सूचना आ रही है उसके मुताबिक सभी सब्जी व्यापारी सब्जी का थोक व्यापार करते हैं। कोलकाता से सब्जी का बकाया वसूल कर शिवम बस से वापस रांची आ रहे थे। इसी बीच अहले सुबह जैसे दशम फॉल के आसपास रांची-टाटा हाइवे पर बस पहुंची अपराधियों ने पहले बस को कब्जे में लिया फिर व्यापारियों से पैसे लूट कर चलते बने। 30 लाख रुपए या इससे अधिक की लूट की बात सामने आ रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें












