Road accident in Gumla: गुमला में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Anjali Kumari
1 Min Read

Road accident in Gumla:

गुमला। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। हादसा लोएंगा मोड़ के पास हुआ। मृतकों की पहचान शिवनन्दन सिंह (14), दशरथ सिंह (35) और बबलू सिंह के रूप में हुई है। तीनों सुरहू नावाटोली (कामडारा) के निवासी थे।

एक ही स्कूटी पर सवार थे तीनोः

जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर झारो गांव से मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लोएंगा मोड़ के पास एक अज्ञात कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शिवनन्दन सिंह और दशरथ सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बबलू सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें

Road accident in Lohardaga: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, 3 मरे व 2 घायल


Share This Article