RIMS परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

Anjali Kumari
1 Min Read

RIMS campus encroachment:

रांची। रांची के RIMS परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। कोर्ट ने 72 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, जिसका पालन करने में नगर निगम की टीम जुटी है।

45 घर ध्वस्त और 70 क्वार्टर खाली करवाए गएः

पहले दिन लगभग 45 घर ध्वस्त किए गए और करीब 70 कब्जे किए गए क्वार्टर खाली करवाए गए। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इस दौरान RIMS परिसर पोस्ट ऑफिस स्थित मंदिर के पुजारी के घर को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया। मंदिर परिसर में पूजा सामग्री रखने वाले रूम पर अवैध कब्जा था, जिसे अभियान के तहत हटाया गया।

एक युवक गिरफ्तारः

मौके पर स्थानीय लोगों का विरोध देखने को मिला और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ मंदिर परिसर में अवैध शराब का सेवन और अड्डेबाजी की गतिविधियां भी चल रही थीं। बताया गया कि पूजा सामग्री रखने वाले रूम में नशेड़ियों द्वारा रोजाना शराब का सेवन और अड्डेबाजी होती थी।

Share This Article