Republic Day in Dhanbad
धनबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस वर्ष समारोह को खास बनाने के उद्देश्य से आर्म्स प्रदर्शनी के साथ-साथ राइफल क्लब का विशेष स्टॉल भी लगाया जाएगा, जो आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सभी जगह गणतंत्र दिवस से पहले साफ़-सफाई शुरू
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को गणतंत्र दिवस से पहले साफ-सफाई, ध्वजारोहण और विद्युत सज्जा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आयोजन केवल औपचारिक न होकर लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करे।
मंगलवार से परेड का पूर्वाभ्यास शुरू
समारोह की तैयारियों के तहत मंगलवार से परेड का पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इसमें पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को सुबह 9:30 बजे उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे और अंतिम तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को समय पर जिम्मेदारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय और सफल रूप से संपन्न हो सके।
