आतंकी कनेक्शन के कारण चान्हो के Medicana Nurshing Home का रजिस्ट्रेशन रद्द, गिरफ्तार डॉ इश्तियाक अहमद से है ये कनेक्शन [Registration of Chanho’s Medicana Nursing Home canceled due to terrorist connection. This connection is with the arrested Dr. Ishtiaq Ahmed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चान्हो। अल्ट्रासाउण्ड संस्थान Medicana Nurshing Home, खलारी रोड बीजूपाड़ा, चान्हो का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है।

डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा संस्थान का निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए संस्थान में अल्ट्रासाउण्ड कार्य बंद रखने और यूएसजी मशीन से किसी प्रकार की छेड़-छाड़ एवं स्थानान्तरण न करने का आदेश दिया गया है, अन्यथा PC & PNDT Act के तहत कार्रवाई की जायेगी।

संस्थान का मालिका है डॉ इश्तियाक

संस्थान के ऑनर एवं चिकित्सक डॉक्टर इश्तियाक अहमद हैं, जिनके संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार भारत सरकार के सुरक्षा तंत्रों द्वारा आतंकी गतिविधियों में शामिल बताया गया था।

डॉक्टर इश्तियाक अहमद इसी संस्थान में चिकित्सक के रुप में कार्यरत थे। संस्थान का निबंधन संख्या 565/2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में आइडियल पैथोलॉजी सील, आतंकी डॉ इश्तियाक यहां करता था काम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं