SIR CEO statement:
रांची। झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों और हेल्प डेस्क मैनेजरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की ‘पैतृक मैपिंग’ त्रुटिरहित और तेजी से पूरी की जाए, ताकि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में कम से कम दस्तावेज़ समर्पित करने की आवश्यकता पड़े।
गांव और शहर में विशेष कैंप का आयोजन होः
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं। इन कैंपों में सभी बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की उपस्थिति अनिवार्य होगी। बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं का श्रेणीवार भौतिक सत्यापन किया जाएगा और इसका विवरण शत-प्रतिशत बीएलओ ऐप पर दर्ज किया जाएगा। इससे डिजिटल मैपिंग और त्रुटिरहित डेटा सुनिश्चित होगा।
कैंप में हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था होगीः
उन्होंने यह भी कहा कि कैंप में हाई स्पीड इंटरनेट और पर्याप्त कंप्यूटर ऑपरेटरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मतदाताओं को मिले सारी सुविधाएः
बैठक में ECINET पर उपलब्ध “बुक ए कॉल विथ बीएलओ” सुविधा की समीक्षा भी की गई। के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं को इस सुविधा के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र और सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने उपाध्यक्षों से कहा कि इस सुविधा का बेहतर प्रचार करें और प्राप्त कॉल का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार और अन्य उप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
SIR process: झारखंड में SIR की प्रक्रिया शुरू, वोटर लिस्ट हो रही मैपिंग
इसे भी पढ़े:
- Drug bust in Ranchi: रांची पुलिस का ड्रग और शराब तस्करी पर बड़ा हमला, 25 लाख का माल जब्त
- Jharkhand government: झारखंड सरकार दे रही है निःशुल्क आवासीय कोचिंग, 19 नवंबर तक करें आवेदन
- Ranchi job fair 2025: 12 नवंबर को रांची में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 8वीं से B.Tech तक योग्य अभ्यर्थियों के लिए अवसर



