Ration card holders:
रांची। झारखंड में राशन कार्ड धारियों को अब दाल और चीनी भी मिलेगी। झारखंड सरकार जल्द ही सरकारी राशन दुकानों में दाल और चीनी उपलब्ध कराएगी। इसके बाद लाभुकों को चना दाल और चीनी मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत तैयारीः
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत 2.04 लाख क्विंटल चना दाल खरीदने का निर्णय लिया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसके लिए निविदा भी जारी कर दी है।
राज्य सरकार की है योजनाः
इस दौरान, प्रति माह 68,000 क्विंटल चना दाल की खरीद की जाएगी, जिसे 25,000 से ज़्यादा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार की है।
300 करोड़ का बजटीय प्रावधानः
इस योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी परिवार को हर महीने एक किलोग्राम चना दाल मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के लिए लगभग ₹300 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है।
राज्य में कुल 68 लाख 21 हजार 143 राशन कार्डधारक परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। इनमें से 60 लाख 06 हजार परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत आते हैं, जबकि 8 लाख 15 हजार परिवार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के अंतर्गत आते हैं।
सस्ती और पौष्टिक दाल उपलब्ध कराना है उद्देश्यः
राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य ज़रूरतमंद परिवारों को सस्ती और पौष्टिक दालें उपलब्ध कराना है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की पोषण स्थिति में सुधार हो सके।
इसे भी पढ़ें
Ration Card: बिहारः 30 जून तक राशन कार्ड का आधार सीडिंग कराने का मौका

