बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें रूट [Ranchi’s traffic system changed, know the route]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। रांची नगर निगम क्षेत्र के कई ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है। केसीसी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच में पियर कैप, आरसीसी बॉक्स, रिटेनिंग वॉल, आरसीसी ड्रेन का काम होना है। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ये है परिवर्तित ट्रैफिक मार्ग

• किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो, ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड, रणधीर वार्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क व अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे।

• अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा, जो न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुऐ हॉटलिप्स चौक की ओर परिचालन करेंगे।

कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धो कान्हु पार्क एटीआई मोड़ रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहनों को परिचालन यथावत होगा।

रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड व हरमू रोड की ओर परिचालन होगा।

इसे भी पढ़ें

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट नाराज, ट्रैफिक एसपी तलब

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं