Ansh- Anshika
रांची। राजधानी का चर्चित अंश-अंशिका अपहरण मामले में बच्चों की वापसी पर डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एडीजी मनौज कौशिक के नेतृत्व में रांची के एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शानदार काम किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दंपती से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सकें। डीजीपी ने मीडिया के बंधुओं को भी धन्यवाद दिया है। इसके अलावा कहा कि इस प्रकरण से संबंधित पूरी कहानी मीडिया को बताई जायेगी।

