Harmu Road Flyover: जल्द शुरू होगा हरमू रोड फोर लेन फ्लाईओवर का काम

Juli Gupta
3 Min Read

Harmu Road Flyover:

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के तीन प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर अफसरों संग बैठक की। सीएम ने रांची के तीन प्रस्तावित फ्लाईओवर का प्रेजेंटेशन देखा और उसमें आवश्यक सुझाव के साथ निर्माण की स्वीकृति दे दी।

सीएम ने कहा कि हरमू रोड फ्लाईओवर काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस सड़क पर रातू रोड चौक से किशोरगंज चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस फ्लाईओवर को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ें।

टेंडर प्रक्रिया पूरी, 2 माह में शुरू होगा कामः

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि हरमू रोड फ्लाईओवर की टेंडर प्रकिया पूरी कर ली गई है। दो महीने के अंदर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हरमू रोड फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम की समस्या न हो, इसका विकल्प तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरमू रोड चूंकि वीआईपी मूवमेंट वाली सड़क भी है, इसलिए जरूरत पड़ी तो जाकिर हुसैन पार्क से वीआईपी मूवमेंट के वाहनों को रातू रोड फ्लाईओवर पर चढ़ाकर आईटीआई होते हुए हेहल अंचल की सड़क से हरमू रोड में उतारा जा सकता है।

अन्य दो फ्लाईओवर का भी डीपीआर तैयार करने का निर्देशः

सीएम हेमंत सोरेन ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ एवं करमटोली चौक से साइंस सिटी तक बनने वाले फ्लाईओवर से संबंधित प्रेजेंटेशन के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कहा कि जल्द इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर एक बेहतर कार्य योजना के साथ डीपीआर तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फ्लाईओवर में अरगोड़ा चौक पर गोलचक्कर (रोटरी) बनाने का निर्देश दिया। इससे कई महत्वपूर्ण सड़कें आपस में कनेक्ट हो जाएंगी और लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

करमटोली फ्लाइओवर का डीपीआर तैयार करने का निर्देशः

मुख्यमंत्री ने करमटोली चौक से साइंस सिटी तक एलिवेटेड कॉरिडोर (4 लेन) का प्रेजेंटेशन भी देखा। कहा कि इसका भी डीपीआर जल्द तैयार करें।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाए योजनाः

सीएम ने इन फ्लाईओवर निर्माण के अलावा डॉक्टर्स कॉलोनी से हिल व्यू बरियातू रोड तक प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित सभी फ्लाईओवर निर्माण कार्य परियोजना एवं इससे जुड़ी डिजाइन में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा जाए। यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़े

Crime in Jharkhand: कुख्यात शूटर शिवेंद्र को नहीं मिली बेल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं