कहां है पलामू बालिका गृह की एक नाबालिग बच्ची ? व्हाट्सएप चैट से चौंकानेवाले खुलासे [Where is a minor girl from Palamu Girls Home? Shocking revelations from WhatsApp chat]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

मौजूद थीं 27 लड़कियां, हाजरी बनता था 28 का

पलामू: बालिका गृह यौन शोषण कांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पलामू बालिका गृह में 27 बच्चियां मौजूद थी। जबकि 28 बच्चियों का हाजरी बनाया जाता था।

एक बच्ची कहां है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में सीडब्ल्यूसी से लिखित जानकारी भी मांगी है। बता दें कि पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना का खुलासा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालक राम प्रताप गुप्ता एवं काउंसलर प्रियंका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा सीडब्लूसी के सदस्य धीरेंद्र किशोर के खिलाफ भी जांच चल रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बालिक गृह में रखी गईं लड़कियों की फोटो खींच कर अपने पास रखा था। और वह काउंसिलर प्रियंका को फोटो भेजकर लड़कियों की डिमांड करते थे।

व्हाट्सएप चैट में धीरेंद्र किशोर काउंसिलर से गंदी गंदी बातें करते थे और उस पर गंदे काम करने का दबाव बनाते थे। हालांकि धीरेंद्र किशोर ने इस व्हाट्सएप चैट को डिलिट कर दिया है।
वहीं, पलामू जिला प्रशासन ने जांच के बाद डीसीपीओ, पीओआईसी, काउंसलर को बर्खास्त कर दिया है।

सीडब्ल्यूसी को भंग करने की अनुशंसा की गई है। मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू पुलिस की स्पेशल टीम मामले में जांच कर रही है।

जांच के दौरान पुलिस ने जो रजिस्टर जब्त किया है, उसमें 28 बच्चियों की हाजरी है। जबकि बालिका गृह में 27 बच्चियां थीं। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो संचालक और सीडब्ल्यूसी की तरफ से बताया गया कि 28वीं बच्ची लातेहार की है और उसे रिस्टोर यानी कि घर भेज दिया गया।

पर उसकी हाजरी क्यों बनाई जा रही थी इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया? पुलिस पूरे मामले में अब लातेहार जाएगी और 28वीं बच्ची के घर का सत्यापन करेगी।

बालिका गृह की एक नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्मः

इस मामले की छानबीन में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बालिका गृह में रहने वाली एक लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया। लड़की को एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।

लड़की लातेहार की रहने वाली है। पुलिस मामले में लड़की के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जांच में बालिका गृह में 27 बच्चियां मौजूद थीं, लेकिन रजिस्टर में 28 बच्चियों का हाजिरी बना हुआ था।

पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी और अन्य से लिखित जानकारी भी मांगी गई है। पुलिस को यह बताया गया है कि लड़की को रिस्टोर किया गया है। पुलिस लड़की के नाम और पत्ते का सत्यापन करेगी और सभी जानकारी इकट्ठा करेगी। बच्चे को जन्म देने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

मेदिनीनगर में बालिका गृह के संचालक पर लगा यौन शोषण का आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं