Affect your pocket:
रांची। 1 अक्टूबर 2025 बहुत कुछ बदलने जा रहा है, जो आपकी जेब पर असर डालने वाला है। ये बदलाव रसोई, रेल यात्रा, बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट से लेकर पेंशन तक पर सीधा असर डालेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कौन से 5 बड़े बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे।
रेलवे टिकट बुकिंग का बदल रहा नियमः
IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे।
अब रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए होंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है।
ये नियम तत्काल बुकिंग पर लागू होगा।
PRS काउंटर से टिकट बुक करने वालों के लिए पुराना नियम ही लागू रहेगा।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 अक्टूबर से 14 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है।
पिछली बार कीमतों में बदलाव 8 अप्रैल 2025 को हुआ था।
साथ ही ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल), CNG और PNG के दामों में होनेवाले बदलाव भी आपीक जेब पर असर डाल सकते हैं। ये परिवर्तन रसोई के बजट पर भी सीधा प्रभाव डाल सकते हैं।
पेंशनर्स के लिए आसान और सस्ते नियमः
NPS, APY और NPS Lite खातों में बदलाव होंगे।
सरकारी कर्मचारियों को अब:
E-PRAN किट ₹18 में और
फिजिकल PRAN कार्ड ₹40 में मिलेगा।
सालाना मेंटेनेंस चार्ज ₹100 होगा।
APY और NPS Lite खातों के लिए PRAN ओपनिंग और मेंटेनेंस चार्ज सिर्फ ₹15 होगा।
कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा।
UPI यूज़र्स के लिए संभावित बदलावः
PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI ऐप्स में बदलाव की संभावना है।
NPCI सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ यूज़र्स के लिए P2P (Peer to Peer) ट्रांजैक्शन फीचर हटा सकता है।
इसका मकसद है धोखाधड़ी रोकना और ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाना।
बैंकों में अक्टूबर में बंपर छुट्टियाः
अक्टूबर 2025 में 21 दिन बैंकों की छुट्टियां पड़ रही हैं। छुट्टियों के कारण बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए समय पर काम निपटाना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें

