रांची में नहीं थम रहीं छात्राओं से छेड़खानी का सिलसिला [The incidents of molestation of girl students are not stopping in Ranchi]

IDTV Indradhanush
6 Min Read

मनचलों ने छात्रा को दौड़ाया

रांची। रांची में स्कूल व कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर हरमू रोड स्थित मध्य विद्यालय पहाड़ीटोला में एक 12 साल की स्कूल की बच्ची के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की।

बच्ची को स्कूल आने के दौरान युवकों ने दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की। बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे। जहां कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों का कहना था कि सरकार कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ । बेटी को पढ़ाएं या इज्जत बचाएं। जो स्थिति है उसे देखकर लगता है कि घर में ही बेटी को रखना ज्यादा अच्छा है।

घटना की सूचना मिलने पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस भी पहुंची। लेकिन मनचले वहां से फरार हो चुके थे। एक गिरफ्तार आरोपी को रांची पुलिस ने सोमवार को जेल भेजा भी नहीं था कि उसी दिन दोपहर 2 बजे एक कॉलेज की छात्रा से फिर छेड़खानी की घटना हो गई।

बच्चियों ने बताई पीड़ाः

पीड़िता ने बताया कि सुबह मैं स्कूल आ रही थी। स्कूल पहुंचने ही वाली थी कि चार लड़के जो स्कूटी पर सवार थे, उन लोगों ने मुझे दौड़ाया। मुझे पकड़ने की कोशिश की। मैं डर गई। तेजी से दौड़ कर स्कूल के गेट के पास पहुंची। चारों लड़के मेरे साथ छेड़खानी कर रहे थे। वे लोग रोज ऐसा करते हैं। इसकी जानकारी मैंने अपनी मां को दी है।

स्कूल के पास अक्सर कई लड़के सुबह में अड्डेबाजी करते हैं और आने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। मुझे स्कूल आने में डर गलता है। स्कूल प्रबंधन को भी मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

पुलिस तलाश रही लड़कों कोः

सूचना मिलने के बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया। हालांकि छेड़खानी करने वाले लड़कों का अबतक पता नहीं चला है।

पुरुलिया रोड में भी छेड़खानीः

एक दूसरी छात्रा ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे पुरुलिया रोड स्थित कॉलेज से क्लास खत्म होने के बाद मैं घर जा रही थी। पुरुलिया रोड से जैसे ही सर्जना चौक की ओर बढ़ी, रास्ते में एक अंजान व्यक्ति आया। उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैं असहज महसूस करने लगी तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग वहां जमा हो गए। लेकिन किसी ने भी उस आरोपी को नहीं पकड़ा।

छेड़छाड़ करने वाले उस व्यक्ति ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी। फिर उसने मुझे देख लेने की धमकी दी और वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद मैं काफी डरी हुई हूं। क्योंकि मैं रोज इसी रास्ते से अपने घर जाती हूं।

थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पहचान कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा को जान से मारने की धमकीः

रातू रोड की मेट्रो गली में रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा के साथ भी लगातार छेड़छाड़ की घटना हो रही है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। लेकिन आरोपी ने इस मामले में बेल लेने के बाद उसे फिर से छेड़ना शुरू कर दिया। छात्रा को आरोपी अब जान से मारने की भी धमकी दे रहा है।

छात्रा की मां का कहना है कि इस मामले की शिकायत सुखदेवनगर थाने में पहले ही कर दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी अक्सर उनके घर के आस-पास गलियों में घूमता रहता है और उनकी बेटी के स्कूल के पास जाकर बात करने की कोशिश करता है।

कॉलेज के ही लड़के ने ऑटो से जबरन खींचाः

एक छात्रा ने बताया कि दलादली स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में मैं पढ़ती हूं। तीन दिसंबर को मैं ऑटो से कॉलेज जा रही थी। उसी समय मांडर और मुड़मा के बीच मोटरसाइकिल से कॉलेज के दूसरे डिपार्टमेंट में पढ़ने वाला युवक मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए ऑटो के करीब आया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा और ऑटो से खींचने का प्रयास करने लगा।

बगल में बैठी एक महिला ने मुझे जोर से पकड़ा, तब मैं बची। मैंने इसकी सूचना अपने पापा को दी। मांडर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। लेकिन पुलिस कह रही है कि युवक का घर दिखाओ। डर से 15 दिनों से मैंने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया है।

मांडर थाना प्रभारी ने कहा – शिकायत आई है, छानबीन की जा रही है। मामले में आरोप सही पाया गया तो युवक पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें

छेड़खानी रोकने में विफल 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, महिला थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं