Durga Puja 2025: रामलला और बूटी मोड़ पूजा के पट खुले, कई के आज खुलेंगे, कहां बना कौन-सा पंडाल

Juli Gupta
3 Min Read

Durga Puja 2025:

रांची। राजधानी समेत पूरे झारखंड में दुर्गोत्सव शुरू हो गया है। बीते गुरुवार को जिला स्कूल स्थित रामलला पूजा समिति और बूटी मोड़ स्थित महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति के पंडालों के पट खोल दिये गये। शुक्रवार को भी शहर के लगभग सभी प्रमुख पंडालों के पट

श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी पंडालों की भव्यता और आकर्षण खास हैं। हर पूजा समिति ने अलग-अलग थीम पर पंडाल तैयार किया है, ताकि श्रद्धालुओं को नया और अनोखा अनुभव मिले। इसके साथ ही लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र है।

बकरी बाजार में बना अमरनाथ मंदिरः

बकरी बाजार का पंडाल अमरनाथ मंदिर की झलक पेश कर रहा है। करीब 63 फीट ऊँचे और 72 फीट चौड़े इस पंडाल को देखने हजारों श्रद्धालु पहुँचेंगे।

हिंदपीढ़ी में दिखेगा कैलाश पर्वतः

हिंदपीढ़ी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल की थीम कैलाश पर्वत पर रखी गई है। भव्यता और सजावट इसे खास बनाती है।

स्टेशन रोड में अयोध्या का राम मंदिरः

स्टेशन रोड का पंडाल इस बार अयोध्या के राम मंदिर के रूप में तैयार किया गया है। भव्य डिजाइन और रोशनी से सजा यह पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

अहोना क्लब पूजा समितिः

यहाँ का पंडाल त्रिकोणीय आकार में बनाया गया है। बंगाल से आए कारीगरों ने इसे खास अंदाज में तैयार किया है।

हटिया रेलवे स्टेशन पूजा समिति में दिखेगा विज्ञान और कला का संगमः

यहाँ विज्ञान और कला का संगम दिखाई देगा। आर्टिफिशियल झरना और प्राकृतिक दृश्यों से सजा पंडाल लोगों को नया अनुभव देगा।

जगन्नाथ मंदिर पूजा समिति के पंडाल में दक्षिण भारत की झलकः

इस पंडाल में दक्षिण भारतीय शैली की झलक देखने को मिलेगी। पंडाल और प्रतिमा दोनों को पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है।

संग्राम क्लब, कचहरी चौकः

यहाँ मंदिर और गुफा की शैली में पंडाल तैयार किया गया है। लाइटिंग और सजावट इसकी खूबसूरती को और निखार रही है।

आदर्श नगर पूजा समितिः

यह पंडाल पूरी तरह आर्टिफिशियल मंदिर की तरह बनाया गया है। श्रद्धालुओं को यहाँ आध्यात्मिक अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवाल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं